एक देश को सशक्त उस देश की
शिक्षा व्यवस्था बनाती है
एक समाज को सशक्त उस समाज की
सुलझी-विकसित सोच बनाती है
एक परिवार को सशक्त आपसी
सहयोग और प्रेम बनाती है
एक मकान को घर उसमें
रहने वालों का आपसी सामंजस्य बनाता है
ये सब जान- समझ कर
मैं क्या कर रही हूँ ?
मैं क्या कर पायी और कर सकूँगी ?
वो प्रयास एक बदलाव जरुर लायेगा
मेरा जीवन मुझे जी पायेगा
Kadambari Singh